धीरेंद्र शास्त्री के विवादित टिप्पणी से भड़के अजित पवार

Pratahkal    01-Feb-2023
Total Views |

Ajit Pawar-Dhirendra Krishna Shastri
 
मुंबई : जहां एक तरफ बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) महाराज ने संत तुकाराम महाराज (Sant Tukaram Maharaj) के बारे में विवादित टिप्पणी की है। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संत तुकाराम महाराज पर दिए विवादित बयान पर अब राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) भी बुरी तरह से भड़क गए हैं। इसके साथ ही अजीत पवार ने पूछा कि, कौन है ये बाबा? ऐसे लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। महाराष्ट्र में और यहां के महापुरुषों का लगातार अपमान क्यों किया जा रहा है। बेरोजगारी, महंगाई जैसे अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे विवादित बयान दिए जा रहे हैं। जानकारी दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब कहा है कि, संत तुकाराम महाराज को उनकी पत्नी रोजाना पीटती थी। बस उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र से तीखी प्रतिक्रिया देखने को रही है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार, संत तुकाराम महाराज ने कहा था कि, मेरी एक पत्नी है जो मुझे मारती है। इसलिए मुझे अपने आप को भगवान राम (Lord Ram) को समर्पित करने का अवसर मिलता है। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस आपत्तिजनक बयान के बाद महाराष्ट्र से सभी तरफ रोष प्रकट किया जा रहा है।
 
हालांकि इस बाबत क्चछ्वक्क आध्यात्मिक गठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष तुषार भोसले (Acharya Tushar Bhosale) ने भी अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने तुकाराम महाराज के बारे में बात करते हुए गलत संदर्भ में उनका उदहारण दिया है, जो कि बहुत ख़राब बात है।