सुले ने की भाजपा की आलोचना

Pratahkal    09-Dec-2023
Total Views |

Pratahkal-NCP Supriya Sule criticized BJP

मुंबई । राकांपा (NCP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने भाजपा (BJP) को "भ्रष्ट जुमला पार्टी" बताया है और उस पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) का "अपमान" करने और अजीत पवार (Ajit Pawar) समूह को "फंसाने" का आरोप लगाया है। मलिक को ट्रेजरी बेंच सीट पर बैठाने का विरोध करने वाले उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) के अजित पवार को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुले ने कहा, ''मैंने वह पत्र पढ़ा है और जिस तरह से नवाब मलिक का अपमान किया गया है वह गलत है।'' एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा "भ्रष्टाचार जुमला पार्टी" में बदल गई है और उन्होंने अजित पवार समूह को "फंसाया" है। फड़णवीस ने गुरुवार को अजित पवार को पत्र लिखकर ईडी मामले में आरोपी मलिक को सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन में शामिल करने पर अपनी आपत्ति जताई। फरवरी 2022 में मनी-लॉन्ड्रिंग जांच (Money Laundering Investigation) में ईडी (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मेडिकल जमानत पर बाहर मलिक ने गुरुवार को पहली बार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लिया और बाद में उन्हें अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के विधानमंडल परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कार्यालय में देखा गया था।