जोधपुर में सरपंच पर हमला

कार में तोड़फोड़ कर 10 लाख रुपए लूटे, मूंगफली की फसल बेच जा रहे थे गांव

Pratahkal    07-Dec-2023
Total Views |

sarpanch 
 
जोधपुर (कासं)। जोधपुर (jodhapur) के चामू थाना क्षेत्र (Chamu policestation area) के कनोडिया पुरोहितान गांव (Kanodia Purohitan Village) में सरपंच पर आपसी रंजिश के तहत हमला करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात की है। सरपंच अपने घर से गांव की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में बदमाशों ने सरपंच की गाड़ी रुकवाई और मारपीट की। इसको लेकर अब चामू थाने में रिपोर्ट दी गई है। सरपंच देवीसिंह (Sarpanch Devi Singh) ने बताया कि वो कनोडिया पुरोहितान गांव के सरपंच है। घटना की रात अपनी कार में मुंगफली फसल (groundnut crop) के पैसे लेकर गांव की तरफ लौट रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवा दी। गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही उनके साथ भी हमला कर दिया । इस हमले में उनके गले में पहली सोने की चैन, मुंगफली की फसल बेचकर आए दस लाख रूपए भी लूटकर ले गए। इधर घटना के बाद चामू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मारपीट करने वालों के नाम सरपंच ने जसवंतसिंह, पदमसिंह, श्रवणसिंह बताए हैं। इसके आधार पर पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है। इधर सरपंच पर हुए हमले को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
 
बताया जा रहा है कि सरपंच चुनाव जीतने के बाद से ही एक पक्ष सरपंच से रंजिश रख रहा था। इसी के चलते उन पर हमला किया गया। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा ।