राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी

माउंट आबू में पारा 3 डिग्री गिर माइनस में आया, पेड़-पौधों पर जमी ओस की बूंदें

Pratahkal    07-Dec-2023
Total Views |

Freezing Winter in Rajasthan

कार्यालय संवाददाता जयपुर । राजस्थान में अब बर्फ जमा देने वाली सर्दी (Freezing Winter in Rajasthan) शुरू हो गई। बीती रात कई शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई । हिल स्टेशन (Hill Station) माउंट आबू (Mount Abu) में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। यहां पेड़ की पत्तियों, घास के मैदान और फूलों पर बर्फ जम गई। गाड़ियों की छत, कांच पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गई।
 
माउंट आबू में तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया है। सीकर के फतेहपुर में भी सीजन में पहली बार पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। सरहदी इलाके जैसलमेर, बीकानेर (Bikaner) जोधपुर (Jodhpur) में भी बीती रात तेज सर्दी रही। यहां तापमान में एक डिग्री का उतार-चढ़ाव रहा। चूरू में न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री गिरकर 7.4 पर आ गया। गंगानगर में तापमान 10.8, बीकानेर में भी 10.8 और जैसलमेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
 
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में सुबह घना कोहरा छाया नजर आया। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री गिरकर 11 डिग्री पर आ गया। सुबह खेत-खलिहानों में ओस की बूंदें जमी नजर आई।
 
राजधानी जयपुर (Jaipur) में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री पर आ गया। जयपुर समेत तमाम शहरों में आज मौसम बिल्कुल साफ है। सुबह से तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। जयपुर में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री रहा, न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रहा था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब अगले कुछ दिन राज्य में मौसम साफ रहेगा और उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का असर रहेगा, जिससे सुबह-शाम तेज सर्दी रही। क्योंकि अगले कुछ दिन उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा।