आचार्य महाश्रमण से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां

Pratahkal    07-Dec-2023
Total Views |

Pratahkal-Celebrities associated with the cinema world came to receive blessings from Acharya Mahashraman-MLA Ameet Satam
 
 
मुंबई । अँधेरी (Andheri) में आचार्य महाश्रमण (Acharya Mahashraman) के दर्शन व पाथेय प्राप्त करने फिल्मी (Filmy) जगत से जुड़े लोग निरंतर उपस्थित हो रहे हैं।
 
बुधवार को तिलक उद्यान में महाश्रमण समवसरण में आचार्य महाश्रमण ने प्रेरणा प्रदान करते कहा कि जीवन में भाषा एक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। भाषा बातचीत के लिए, परस्पर एक-दूसरे के भावनाओं के आदान-प्रदान में तथा ज्ञान की प्राप्ति का भी सशक्त माध्यम भाषा है। भाषा के माध्यम से ग्रंथों का ज्ञान किया जा सकता है। शास्त्र में कहा गया कि आदमी झूठ बोलता है। झूठ बोलने के अनेक कारण हो सकते हैं। शास्त्र में बताया कि आदमी क्रोध में झूठ बोल सकता है। आदमी के जीवन में किसी प्रकार का भय हो या यह लगे कि इस कार्य से हमारा कोई अहित हो सकता है तो भी आदमी झूठ का प्रयोग कर लेता है। लोभ के कारण भी आदमी झूठ बोलता है। आदमी को झूठ बोलने से बचने का प्रयास करना चाहिए।
 
साध्वीवर्या साध्वी सम्बुद्धयशा ने भी संबोधित किया। अंधेरी पश्चिम के विधायक अमित साटम (MLA Ameet Satam) ने कहा कि आपने हमारे विधानसभा क्षेत्र को पावन बना दिया है। आचार्य महाश्रमण के प्रवास स्थल में फिल्म निर्माता सुभाष घई व राकेश रोशन भी पहुंचे।