सर्दियों में उल्टी, दस्त, बुखार से पीडित हो रहे शिशु मरीज, बचाव के लिए सावधानी जरुरी

Pratahkal    05-Dec-2023
Total Views |

udaipur 
 
गंगापुर सिटी ( प्रा.सं.)। सर्दियों की दस्तक के साथ ही शिशु व बुजुर्ग रोगियों में इजाफा हो रहा है। डाक्टर बच्चों को दवाई तो दे ही रहे हैं, इसके साथ-साथ उनके अभिभावकों को उन्हें ठंड से बचाने की सलाह भी दे रहे हैं। कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से सभी आयु वर्ग के लोग बीमार हो रहे हैं, लेकिन इससे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। डाक्टरों की मानें तो सर्दी (winter) के मौसम में बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है। इससे ठंड का बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। राजकीय अस्पताल (hospital) में भी शिशु व बुजुर्ग रोगियों की संख्या 30 फीसद तक बढ़ी है।
 
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल टोडवाल कहते हैं ठंड में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य दिनों की अपेक्षा कम हो जाती है, जिससे जरासी भी चूक होने पर बच्चे बीमार हो जाते हैं। बच्चों के बीमार होने पर डॉक्टरों से जांच कराकर ही दवाई देनी चाहिए। इसके अलावा बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए नहलाने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें। ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनाएं। मालिश के लिए गर्म तेल का प्रयोग करें। थोड़ी देर धूप में रखें। ठंडी चीजें खाने को न दें। कोशिश रहे की बच्चों का कान हमेशा ढका रहे। सफाई का ध्यान रखें। धूल और गंदगी से दूर रखना चाहिए।