कहीं हार तो वजह नहीं

राहुल ने रद्द किया दक्षिण- पूर्व एशिया का दौरा

Pratahkal    10-Dec-2023
Total Views |
Rahul Gandhi canceled his tour of South-East Asia
नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार से दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर निकलने वाले थे। लेकिन अब खबर है कि राहुल ने वह दौरा रद्द कर दिया है। माना जा रहा है कि यह कदम विधानसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी की गतिविधियों से जुड़ा है। हालांकि, यह दौरा चुनाव परिणामों से काफी पहले ही तय किया गया था। अभी आधिकरिक रूप से कोई वजह नहीं बताई गई है।
 
राहुल कहां-कहां जाने वाले थे?
शुक्रवार शाम को राहुल ब्रूनेई, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और वियतनाम की यात्रा शुरू करने वाले थे और 15 दिसंबर को दिल्ली लौटने वाले थे। उन्होंने अपने दौरे के दौरान विभिन्न देशों के नेताओं, भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बैठकें करने और विश्वविद्यालयों में सेमिनारों में भाग लेने की योजना बनाई थी। सिंगापुर और मलेशिया में भारतीय समुदाय के साथ भी भेट तय थी
 
चुनाव में हार तो कारण नहीं
5 में से सिर्फ एक राज्य जीतने वाली कांग्रेस के अंदर खलबली मची हुई है। 2024 के आम चुनाव के पहले एमपी, राजस्थान और छत्तीसलगढ़ में मिली हार ने पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। हार से विपक्षी खेमा भी कांग्रेस से खुश नहीं है। बता दें कि राहुल छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की समीक्षा बैठकों में भी शामिल थे। इससे पहले सितंबर में, राहुल पांच दिवसीय यूरोप दौरे पर भी गए थे