'भाजपा ने गलत तरीके से चुनाव जीता'

Pratahkal    10-Dec-2023
Total Views |
 
BJP won the election unfairly - Ashok Gehlot
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। राजस्थान (Rajasthan) के निवर्तमान सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने गलत तरीके से चुनाव जीता है। जनता के मुद्दे नहीं उठाकर ये धार्मिक मुद्दों पर चर्चा करके जनता को भावनात्मक रूप से भ्रमित किया। तीन तलाक, धारा 370 जैसे मुद्दे पर चुनाव लड़े हैं। जनता की समस्याओं पर ये कुछ नहीं बोले और भ्रमित करके वोट पा गए। उन्होंने कहा, अब भाजपा की पोल खुल रही है।
 
'जो खुद अनुशासित नहीं है, वह हमें अनुशासनहीन कहते हैं"
गहलोत ने कहा कि चुनाव नतीजे आए 6 दिन हो गए, लेकिन भाजपा अभी तक तीनों राज्यों में सीएम का चेहरा तक फाइनल नहीं कर सकी है। हम चार दिन भी देर करते हैं तो हम पर पार्टी में बिखराव होने, अनुशासन नहीं होने जैसे आरोप मढ़ने लगते हैं । अब भाजपा खुद देर करती है तब ऐसा नहीं बोलती है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में नेता प्रतिपक्ष का नाम हाईकमान करेगा।
 
समीक्षा बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष
समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को दिल्ली आए कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि विधानसभा के चुनाव में काम के ऊपर कोई चर्चा नहीं हुई। भाजपा वाले बस कन्हैयालाल मर्डर पर चर्चा करते रहे और तनाव का माहौल बना दिया। ध्रुवीकरण करके चुनाव जीत जीत गए ।
 
उन्होंने कहा, हमने जो शानदार स्कीमें लागू की, जो काम किए और जो गारंटी दी, उस पर इन्होंने बात ही नहीं की। ये चुनाव विधानसभा का था और प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री पर राहुल गांधी पर अटैक कर रहे थे। हमारी स्कीमों की अच्छाइयों और खामियों पर तो इन्होंने चर्चा ही नहीं की, लेकिन चुनाव, चुनाव होता है। हमने पहले ही कहा कि जनता माईबाप है । इन्होंने ध्रुवीकरण कर दिया चुनाव का। हमने कहा जो जनता का निर्णय होगा वो शिरोधार्य होगा। नई सरकार, जो अभी बनी नहीं है उसको हमारी शुभकामनाएं हैं। हम रचनात्मक सहयोग देंगे उनको ।
 
दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गहलोत गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, पार्टी आलाकमान ने बैठक बुलाई है, जिसमें हम चर्चा करेंगी कि क्या कमियां रहीं, जिनके चलते हम सत्ता में नहीं लौट पाए । चर्चा के आधार पर पार्टी नेतृत्व जो दिशा-निर्देश देगा उसके तहत हम मज़बूती के साथ लोकसभा चुनाव में जाएंगे।