भाजपा विधायक दल की बैठक तय नहीं

Pratahkal    10-Dec-2023
Total Views |
 
BJP legislature party meeting not fixed
 
जयपुर ( कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान (Rajasthan) में सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी चुनाव (BJP Election) परिणामों के सातवें दिन भी अपने मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव नहीं कर पाई हैं और न ही अभी तक उसकी विधायक दल की बैठक हुई हैं। हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुए प्रेस वार्ता में जब उनका ध्यान विधायक दल की बैठक की तरफ दिलाने पर कहा कि पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं और शीघ्र विधायक दल की बैठक की तिथि के बारे में अवगत करा दिया जायेगा । उधर प्रदेश में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पचारिया का कहना है कि विधायक दल की बैठक निश्चित समय पर हो जायेगी, अभी इस संबंध में कोई तय नहीं हुआ है। इसी तरह भाजपा वरिष्ठ नेता एवं विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि मल मास शुरू होने से पहले पहले सरकार गठित हो जायेगी। बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पार्टी विधायकों से संवाद कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लोगों में उत्सकुता बढ़ती जा रही है। अब इसमें समय लगने पर यह उत्सुकता और बढ़ गई हैं और भाजपा की वसुंधरा राजे, बालक नाथ, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह राठौड़, अश्वनी कुमार, दिया कुमारी, ओम माथुर ओम बिरला सहित कई नेताओं के नामों की चर्चा लोगों में हो रही है।