जेडीए द्वारा ग्राम माणकलाव में अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही

Pratahkal    09-Nov-2023
Total Views |
jodhapur 
 
जोधपुर (कासं ) । जोधपुर (jodhapur) विकास प्राधिकरण (development Authority) के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा सड़क मार्गाधिकार के अतिक्रमणों, पार्किंग के इतर निर्मित बहुमंजिला इमारतों, अवैध कॉलोनियों, अवैध निर्माणों एवं अतिक्रणों पर नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही हैं।
 
इसी क्रम में जेडीए दस्ते द्वारा ग्राम माणकलाव के खसरा संख्या 141 में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्यवाही की गई।
 
जेडीए (JDA) दस्ते द्वारा ग्राम माणकलाव (Mankalav) के खसरा संख्या 141 का मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त खसरे में हाल ही में चारदीवारी कर सड़कें बनाकर एवं मुटाम लगाकर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी । उक्त अवैध कॉलोनी खसरा संख्या एवं खसरा संख्या 142 किस्म गैर मुमकिन बाला की भूमि के मध्य स्थित हैं। दस्ते द्वारा अप्रार्थी को उक्त भूमि से संबंधित दस्तावेजात् सहित प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया ।
 
जेडीए दस्ते द्वारा विभिन्न जोन में अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जा रही है जिससे आमजन उक्त अवैध कॉलोनियों में किसी प्रकार से भूमि अथवा एवं नक्शा सहित अन्य भूखण्डों का क्रय नहीं करें। आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ण जेडीए द्वारा आमजन को भू- रूप से जांच करने के पश्चात् ही माफियाओं से सावधान रहने क्रय करें। कार्यवाही के दौरान एवं किसी भी प्रकार की भूमि पटवारी जोन 5 नरेन्द्र अथवा कॉलोनियों में भूखण्ड राजपुरोहित, प्रवर्तन निरीक्षक खरीद से पहले जेडीए से सक्षम पश्चिम अनिल शर्मा मय जेडीए स्तर से स्वीकृत ले-आउट प्लान दस्ता मौजूद रहा।