राजसमंद (प्रात:काल संवाददाता)। आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर भाजपा (BJP) जिला द्वारा गठीत राजसमन्द (Rajsamand) विधानसभा की चुनाव प्रबन्धन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिला मीडिया सह संयोजक नर्बदाशंकर पालीवाल ने बताया कि प्रवासी जिला प्रभारी देवेंद्र सोलंकी व राजसमन्द विधानसभा प्रभारी वीरेंद्रसिंह खींची के सानिध्य में आयोजित बैठक में प्रबन्धन समिति के कार्यों की समिक्ष्या की गई व आगामी दिनों में विधानसभा सत्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न मोर्चे के सम्मेलन की चर्चा की। बैठक में विस्तारक महिपालसिंह, मांगीलाल कुमावत, सत्यनारायण पूर्बिया, महेश आचार्य, सुरेश कुमावत, गिरिजाशंकर पालीवाल, भरत पालीवाल, मुरारी आशिया, गौरव जोशी, गोवर्धनदास वैष्णव, विजय बाफना, मोहन कुमावत सहित प्रबन्ध समिति के सदस्य उपस्थित थे।