मेवाड़ धर्म संसद का आयोजन, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Pratahkal    07-Nov-2023
Total Views |
Mewar Dharma Sabha
 
 
नाथद्वारा। नगर में एक दिवसीय मेवाड़ धर्म संसद (Mewar Dharma Sansad) का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न मुद्दों पर संतो के सानिध्य में चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि मेवाड़ का धर्म, संस्कृति, इतिहास, राजनीति, व परम्परा का केंद्रीय आधार धर्म व देश की रक्षा में सहयोग है। मेवाड़ ने हजारों वर्षों से धर्म व देश की रक्षा को स्वधर्म मानकर इसके लिए सेवा त्याग, संघर्ष और बलिदानों को अंगीकार किया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में एक श्रेष्ठ शासन का निर्माण प्रदेश के सभी नागरिकों का उत्तरदायित्व नियत कर्तव्य कर्म है। संसद में महाराणा प्रताप जयंती 2016 के निर्णय राजस्थान विधानसभा में महाराणा प्रताप प्रतिमा लगाने के निर्णय, राजस्थान बार कौंसिल के निर्णयों पर चर्चा की गयी ।