उदयपुर। भाजपा (bjp) के उदयपुर शहर (udaipur shahar) से प्रत्याशी ताराचंद जैन (Tarachand Jain) ने सोमवार को वार्ड 46 में बोहरा गणेशजी क्षेत्र, विश्वविद्यालय मार्ग, वार्ड 45 में कालका माता रोड, युनिवर्सिटी रोड, बेकनी पुलिया, सरस्वी हॉस्पिटल सहित वार्ड 30 और 31 आदि क्षेत्रों का दौरा करते हुए चुनावों में कमल को जिताने की अपील करते हुए मत व समर्थन मांगा। उन्होंने कहा मतदाता पांच साल तक कांग्रेस (congress) की सरकार से तंग आ चुके हैं, अब बदलाव की बारी है। उनके साथ वार्ड पार्षद, कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी थे। स्थानीय नागरिकों के संवाद के दौरान जैन ने लोगों की समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए उनके निराकरण का भरोसा दिलाया।