पाली (कास) । पाली शहर (Pali city) के नया बस स्टैंड (bus stand) के निकट स्थित केशव नगर में शनिवार को एक युवक ने अपने घर में फंदे पर लटक अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। नया बस स्टैंड पुलिस चौकी के एएसआई सम्पतराज ने बताया गुड़लाई गांव हाल केशव नगर निवासी लालाराम पुत्र विरमराम जाति गुर्जर जिसने शनिवार को अपने घर के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों के साथ गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे।
मृतक युवक के तीन पुत्रियां व एक पुत्र है गुर्जर समाज के लोगों ने बताया कि मृतक लालाराम के तीन पुत्रियां व एक पुत्र है।लालाराम की मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण ही उसने आत्महत्या की है। मोर्चरी के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।