जोधपुर (कासं)। पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) की विवेक विहार (Vivek Vihar) थाना पुलिस (Police) ने संगरिया में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर देसी पिस्तौल जब्त की। युवक ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार बेचने के संबंध में पोस्ट भी डाली थी। पुलिस अब उससे अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ कर रही हैं। विवेक विहार थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच शुरू की गई है। इसी क्रम में सांगरिया में एक युवक नाकाबंदी पर नजर आया। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया। संदेह होने पर एसआई लक्ष्मी, कॉन्स्टेबल कैलाश राजपुरोहित, राजूराम व सरदार सिंह ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल मिली। इस पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पिस्तौल जब्त की गई। मामले में सर गांव में वार्ड नंबर 2 निवासी कैलाश (29) पुत्र सोनाराम पटेल को गिरफ्तार किया गया। बता दें की पुलिस इस दिनों विधानसभा चुनावों को लेकर नाकाबंदी कर जांच अभियान चला रही हैं। अवैध हथियारों, नशे के सामान की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी कर रही है।