आरईसी का शुद्ध लाभ 3,790 करोड़ हुआ

Pratahkal    03-Nov-2023
Total Views |

Pratahkal:REC net profit reached Rs 3,790 crore
 
 
नयी दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी (REC) लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 3,789.90 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,732.12 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर, 2023 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 11,701.26 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 9,964.00 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.50 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया है। इसका भुगतान 30 नवंबर तक कर दिया जाएगा।
REC