नयी दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी (REC) लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 3,789.90 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,732.12 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर, 2023 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 11,701.26 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 9,964.00 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.50 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया है। इसका भुगतान 30 नवंबर तक कर दिया जाएगा।