जयपुर (का.सं.)। जयपुर (jaipur) स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान फोटो फेस्टिवल (Rajasthan Photo Festival) के तहत होटल आईटीसी राजपूताना में चल रही फोटो एग्जीबिशन रविवार को पर्यटकों से आबाद रही। देशी-विदेशी पर्यटकों ने एग्जीबिशन (exhibition) में पुराने जयपुर की झलक देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। एग्जीबिशन का आयोजन होटल की वेलकम आर्ट गैलरी (Welcome Art Gallery) में किया जा रहा है।
इस दौरान शहर के कई जाने-माने व्यक्तियों ने भी एग्जीबिशन में शिरकत की और प्रतिभागियों के कौशल और विजन की सराहना की। फर्स्ट इंडिया चैनल हेड और भारत 24 सीईओ एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्र कातिल ने विजिट किया। उन्होंने जयपुर की तस्वीरों को नायाब बताया और कहा एग्जीबिशन में बहुत ही सुंदर तस्वीरों को सजाया है । सभी फोटोग्राफर्स ने जयपुर को अपने एक नए नजरिए से दिखाया है। इसके अतिरिक्त, ओलंपिक प्लेयर सपना पूनिया, जेडीए प्रवतन अधिकारी भवानी सिंह तंवर ने भी एग्जीबिशन में विजिट कर जयपुर की खूबसूरती दर्शाती तस्वीरों की सराहना की।
इस अवसर पर आयोजन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया एग्जीबिशन को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके चलते अब जयपुरवासियों के लिए एग्जीबिशन चार दिन और बढ़ा दी गई है। अब एग्जीबिशन का समापन 24 नवंबर को होगा। गौरतलब है कि एग्जीबिशन में विजिट करने के लिए सभी के लिए एंट्री निःशुल्क है। एग्जीबिशन में कुल 70 पार्टिसिपेंट्स भाग ले रहे हैं, जिसमें 20 जर्नलिस्ट और 50 प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स शामिल हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स वाइल्डलाइफ, प्रोफेशनल फेटोग्राफर और राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारी भी एग्जीबिशन में भाग ले रहे हैं। इसके समापन पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा ।