
चित्तौड़गढ़ (प्रात: काल संवाददाता ) । चुनाव आयोग (election Commission) ने 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं (elderly voters) और 40 प्रतिशत (Percent) से अधिक दिव्यांग मतदाताओं (disabled voters) को घर पर ही मतदान की सुविधा दी है, आप अपने मत का शत प्रतिशत उपयोग कर उदासीन मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। यह विचार जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट से प्रारंभ की गई दिव्यांग ट्राई साइकिल रैली (Divyang Tricycle Rally) को रवाना करते हुए अपने उद्बोधन में व्यक्त किये। आगामी विधानसभा चुनाव में आधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। रविवार को जिले के दिव्यांग मतदाताओं ने बड़े सवेरे अपनी ट्राई साइकिल स्कूटी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। दिव्यांग मतदाताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर मानव श्रृंखला बना कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश भी दिया। मानव श्रृंखला के दौरान जिला स्वीप समन्यवक राकेश पुरोहित ने मत चुके मतदान गीत के माध्यम से दिव्यांगों में उत्साह का संचार भर दिया। दिव्यांगों की ट्राई साइकिल रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सुभाष चौक पहुंची। रैली का स्वागत नगर परिषद कर्मियों ने किया। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की शपथ जिला स्वीप समन्वयक पुरोहित ने दिलाई। बालिका विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक मतदान रंगोली भी बनाई। स्काउट गाइड ने दिव्यांग मतदाताओं को शपथ दिलाने में सहायता की। जिला स्वीप अतिरिक्त समन्वयक मिशन महेंद्रसिंह मेहता, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, जिला स्वीप प्रभारी सहायक दिनेशकुमार विजयवर्गीय, अति विकास अधिकारी जगदीशचंद्र चावला, महेंद्रसिंह चौहान, कमलेश सहलोत, जयारानी राठौड, राजराजेश्वर चौहान, सीओ स्काउट चंद्रशेखर श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक महेशचंद्र नुवाल, स्थानीय संघ सचिव स्काउट पंकज दशोरा, जिला स्वीप टीम सहायक राजेन्द्रकुमार व्यास, रेखा चौधरी, पारस टेलर, अंजना यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, जिला दिव्यांग मतदाता आइकॉन दिलीपसिंह राणावत, प्रीति तनेजा, हुसेना बी, नीरज लड्ढा, सुशील कुमार, राजू मुंदड़ा, भगवतीलाल, कैलाश सुथार, मुकेश बैरागी, नानूराम, शकील अहमद सहित जिले के दिव्यांग साइकिल रैली में मौजूद थे। रैली में मौजूद दिव्यांग मतदाताओं को टीशर्ट, ग्रीन स्टीकर और कैप चित्तौड़ राउंड टेबल इंडिया अध्यक्ष अनुज ईनाणी, रौनक जैन, दीपक पगारिया ने भेंट की । रोवर लीडर संदर्भ व्यक्ति हेमेंद्र सोनी, ओमप्रकाश जोशी, विकास खटीक, वाहिद अली, रामप्रसाद सहित शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड, शहरी मतदाता सहित स्कूली छात्र - छात्राए उपस्थित थे। संचालन व्याख्याता रेखा चौधरी एवं शारिरिक शिक्षक पारस टेलर ने किया। फतहनगर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मनाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत मावली विधानसभा क्षेत्र में ट्राई साइकिल रैली निकाली गई। तहसील कार्यालय से तहसीलदार रमेशचंद्र वढेरा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मतदाताओं को जागृत करने के लिए हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम नारों की गूंज के साथ रैली मुख्य चौराहे व बाजार से होती हुई पुराने बस स्टैंड पहुंची। वहां मतदान की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में स्वीप समन्वयक देवी काठात एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग से राधा गुर्जर, लता सालवी, आशा सांखला महिला पर्यवेक्षक व अतिरिक्त विकास अधिकारी संजय मूंदड़ा, हरिसिंह राव, स्वीप टीम के सदस्य सुरेश कुमार देशबंधु, बालकृष्ण दाधीच, बाबरलाल, दिनेश राव, योगेश आमेटा आदि मौजूद रहे।
सागवाड़ा। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम आधारित दिव्यांग जनों ने रविवार सुबह में शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाल आमजन को मतदान करने का आह्वान किया। ट्राई साइकिल धारक दिव्यांगों को ढोल नगाड़ों, मेरा वोट मेरा अधिकार सहित विभिन्न नारों से युक्त निकाली रैली को रिटर्निंग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ व विकास अधिकारी मूलाराम सोलंकी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दिव्यांगों की रैली डाक बंगले के सामने स्थित छात्रावास से रवाना होकर गोल चोराहा, हॉस्पिटल, बोहरावाड़ी होकर वापस छात्रावास में पहुंची। दिव्यांग हाथों में नारे लिखी ततियां लेकर चल रहे थे। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमंत गुप्ता, एसीबीइओ रोहित जोशी, स्वीप कोऑर्डिनेटर कन्हैया लाल व्यास, जितेंद्र सुथार, आशीष भावसार, दिलीप जोशी, मनीष भट्ट, मोहन रोत, नारायण, प्रभु लाल व उपखंड कार्यालय से कर्मवीर सिंह राठौड़ मौजूद रहे। राजसमंद। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिवस रविवार को दिव्यांगों ने ट्राई साईकिल रैली निकाली। सीईओ राहुल जैन के निर्देशानुसार निकाली गई ट्राई साईकिल रैली पुरानी कलेक्ट्रेट से रवाना हुई जो किशोर नगर, नगर परिषद, जिला परिषद, सौ फीट रोड़ होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान सामाजिक अधिकारिता एवं सामाजिक न्याय विभाग के सहायक निदेशक जयप्रकाश चारण, स्वीप सहायक नॉडल प्रभारी महेन्द्रसिंह झाला, टीम सदस्य मुकेश आमेटा आदि मौजूद थे। कपासन | विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान के प्रति आम मतदाता को जागरूक करने की दिशा में मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह में रविवार को पंचायत समिति कपासन की स्वीप टीम ने दिव्यांग ट्राईसाईकिल रेली का आयोजन किया। जिला स्वीप प्रभारी धायगुडे स्नेहल नाना के निर्देशन एवं सहायक अभियन्ता सुरेश गिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मुंगाना में आम मतदाताओं के साथ सतरंगी सप्ताह में दिव्यांग मैत्रिपूर्ण कार्य में दिव्यांग साईकिल रेली निकाली गई। सांवलियाजी चौक में मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई। सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र गर्ग ने स्वीप के नारों एवं मतदान जागरूकता के भजन प्रस्तुत किए। उसके बाद हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर हरे रंग की कलर थीम से माहोल हरित हो गया। सांवलिया सेठ मन्दिर परिसर से रैली निकाली गई जो गांव में भ्रमण करते हुए बालाजी मन्दिर पहुंची। रेली में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र गर्ग ने मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया, तिथि, समय की जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की सहायक अभियन्ता गोस्वामी ने शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के लक्ष्य प्राप्ति के लिए ग्रामीणो को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी लौकेश चण्डालिया, राजेन्द्र बिडला, सोहनसिंह रावत, माधवलाल बैरवा, मोहनलाल लौहार, माधवलाल अहीर, बोतलाल गाडरी ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल जाट, कनिष्ठ सहायक रघुनाथ मेनारिया, ग्राम रोजगार सहायक उंकारी देवी, शोभालाल जाट, विद्या टांक, रेणु वैष्णव, आंगनवाडी कार्यकर्ता मंजू अहीर, मंजू जाट, बिना पारिक, ज्ञानी तिवारी, सुनिता कंजर, नारायणी भील, साथिन रेशमा मीणा, शारदा शर्मा, कमला शर्मा आदि उपस्थित रहे।