उदयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) के सचिव (Secretary) और एडीजे कुलदीप शर्मा (ADJ Kuldeep Sharma) ने शनिवार को केन्द्रीय कारागृह (central prison) का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया। महिला जेल (women's prison) के बाहर लगा रखे कचरा पात्र को खाली नहीं करवाने पर कार्यवाही की जाएगी।
एडीजे कुलदीप शर्मा (ADJ Kuldeep Sharma) ने बताया कि केन्द्रिय कारागृह के निरीक्षण के दौरान बंदियों को मुहैया कराई जा रही चिकित्सा, निःशुल्क विधिक सहायता, अपील, पैरोल, भोजन, चाय, नाश्ते, एस.टी.डी, मुलाकात, पढाई, कैंटीन, आर.ओ. वाटर कुलर इत्यादि की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि पुरूष जेल में क्षमता से अधिक बंदी है। महिला जेल के बाहर नगम निगम द्वारा लगाया गया कचरापात्र बदबुदार में है। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा महिला जेल के बाहर लगाया हुआ कचरापात्र कई महिनों से खाली नहीं करवाया है। इस संबंध में नगर निगम उदयपुर के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बाल श्रम के खिलाफ चलेगा अभियान
एडीजे कुलदीप शर्मा द्वारा 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले बालश्रम रोको अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में मानव तस्करी विरोधी यूनिट के पदाधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं बालश्रम रोकने के लिए गठित एन.जी.ओ. से बालश्रम रोकने के लिये विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। कोई भी व्यक्ति यदि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो को बालश्रम करवाता हुआ पाया गया तो मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। विभिन्न टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जाकर यह पता लगाया जाएगा कि घरों में बालश्रमिक या बंधुआ मजदूर तो कार्य नहीं कर रहे है। यदि कही पर भी बाल श्रमिक कार्य करता हुआ दिखे तो इसकी जानकारी चाईल्ड लाईन हेल्पलाईन न. 1098 पर देने के लिए कहा है।