केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जोधपुर दौरा, बोले-

3 लाख रुपए यू-ट्यूब से कमाता हूं; पाराशर प्रतिमा का अनावरण किया

Pratahkal    18-Nov-2023
Total Views |
gadkari 
 
जोधपुर (कासं ) । केन्द्रीय (Union Minister) सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) शुक्रवार को जोधपुर (Jodhapur) पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे हाउसिंग बोर्ड में गोवर्धन पाराशर की प्रतिमा अनावरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे और मूर्ति का अनावरण किया। समरोह में भाषण देते हुए गडकरी ने कहा कि मेरा भाषण यू- ट्यूब पर अपलोड होता है तो लोग खूब देखते हैं, मैं 3 लाख रुपए महीना यू-ट्यूब से कमाता हूं, क्योंकि मैं टेक्नोलॉजी पर बात करता हूं राजनीति पर कम बोलता हूं । उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी और | टेक्नीक का उपयोग करके ज्ञान को गुणात्मकता परिवर्तन करना समय विश्व और भारत की आवश्यकता है। हम विश्व गुरु बनना चाहते हैं, और यह क्षमता हमारे बीच है। उन्होंने कहा कि मैं किसानों द्वारा तैयार इथेनोल की कार में घूमता हूं। राजनीति की बात कम करता हूं। इस कार्यक्रम के बाद गडकरी जोधपुर शहर विधानसभा (Vidhansabha) के पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के निधन पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे।
 
गडकरी जयपुर (Jaipur) से विशेष विमान से दोपहर 2 बजे जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने गडकरी की अगवानी की। राष्ट्रीय सचिव राजस्थान सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत किया । प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पूर्व नरेश गजसिंह, विधायक मनीषा पंवार, सूर्यकांता व्यास, महापौर दक्षिण व उत्तर वनिता सेठ और कुंति देवड़ा मौजूद थीं ।
 
एयरपोर्ट से गडकरी सीधा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 18 ई सेक्टर में श्री सांवरलाल ऑरिस्टयोपैथ चैरिटेबल संस्थान में डॉ गोवर्धन लाल पराशर की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे। अनावरण कार्यक्रम में पूर्व नरेश गजसिंह, विधायक मनीषा पंवार, सूर्यकांता व्यास, महापौर दक्षिण व उत्तर वनिता सेठ और कुंति देवड़ा मौजूद थीं।