मुंबई। राजस्थान जैन एकता मंच वापी द्वारा स्पेशल ट्रेन मेवाड़ मालानी एक्सप्रेस के नाम से वापी से रवाना हुई। ट्रेन को गुजरात के केबिनेट मंत्री कनु देसाई, मितेश देसाई व पीयूष कच्छारा ने रवाना किया। ट्रेन सम्मेद शिखर जी / पंच तीर्थ करते हुए 29 नवंबर को वापी आएगी। संघपति अरुण सिरोया, बाबूलाल सिंघवी सहित नंदलाल मेहता का अभिनंदन किया गया।