मुंबई। ठाणे जिले (Thane district) में दो मोटरसाइकिलों (motorcycles) की टक्कर (Collision) में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ग्रामीण पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को शाहपुर के पास बामने फाटा में हुई। शाहपुर पुलिस स्टेशन (Shahpur Police Station) के स्टेशन हाउस अधिकारी (station house officer) के अनुसार, तकदीर मुक्ने (30) और उसके पीछे एक सवारी बैठा हुआ एक दोपहिया वाहन विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गया। हादसे में मुक्ने और दूसरी बाइक पर सवार सागर गोरे (32) की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।