भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करने में कांग्रेस नेता का नाम

ओपीएस का जिक्र नहीं, 2018 के कई वादे रिपीट, गहलोत की कई घोषणाओं को भी जगह

Pratahkal    18-Nov-2023
Total Views |
BJP's manifesto 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता) । BJP के घोषणा पत्र में गहलोत सरकार (Gehlot Government) की लोकलुभावन योजनाओं की काट के तौर पर कई वादे किए गए हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) या इसके विकल्प पर घोषणा पत्र में कुछ नहीं लिखा गया है। चुनावी मुद्दा बनी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को पूरा करने का वादा करके 13 जिलों के समीकरण साधने का प्रयास किया गया है। गहलोत सरकार भी इस योजना पर बजट अलॉट कर चुकी है।
 
'आपणो अग्रणी राजस्थान' संकल्प पत्र के नाम से जारी किए गए 80 पेज के घोषणा पत्र • 2018 के राजस्थान गौरव संकल्प की 24 से ज्यादा घोषणाओं को रिपीट किया गया है। गहलोत सरकार की पहले से चल रही कई योजनाओं और हाल ही में की गई घोषणाओं को भी शामिल किया गया है।
 
25 अक्टूबर को ममता शर्मा छोड़
भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करने वालों में कांग्रेस नेता ममता शर्मा का भी नाम शामिल है। ममता शर्मा 25 अक्टूबर को भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। भाजपा घोषणा पत्र समिति में ममता शर्मा सदस्य थीं। भाजपा छोड़ने के बाद भी घोषणा पत्र में उनका नाम प्रिंट होने को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
 
पब्लिक सेंटीमेंट्स भुनाने की रणनीति
घोषणा पत्र में पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी और अलग-अलग घोटालों की जांच का वादा करके पब्लिक सेंटीमेंट्स को भुनाने का प्रयास किया गया है। भाजपा लगातार पेपर लीक, जल जीवन मिशन, आईटी घोटाले के जरिए कांग्रेस सरकार को घेरती आ रही है।
 
लोकलुभावन वादों की भरमार
गहलोत सरकार की लोकलुभावन घोषणाओं और फ्री की स्कीम्स की आलोचना के बीच भाजपा ने भी अपने घोषणा पत्र में इन्हें शामिल किया है। फ्री राशन, फ्री शिक्षा, गैस सिलेंडर पर 450 रूपए सब्सिडी, स्टूडेंट्स को लैपटॉप, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने सहित अनेक लोकलुभावन वादों को घोषणा पत्र में जगह दी गई है। प्रदेश पर बढ़ते कर्ज को कम करने के लिए टास्क फोर्स बनाने की घोषणा से आर्थिक सेहत को पटरी पर लाने का मैसेज देने की कोशिश की गई। है। बाजरा, ज्वार की एमएसपी पर खरीद और एमएसपी पर बोनस की घोषणा से किसानों को मैसेज देने का प्रयास किया गया है।
 
कांग्रेस की सात गारंटियों में शामिल गोबर खरीदने की घोषणा को भी जगह
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस सरकार में चल रही कई योजनाओं को आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं। पहले से चल रही कई स्कीम्स के साथ कांग्रेस की सात गारंटियों में शामिल गोबर खरीदने की घोषणा को भाजपा ने घोषणा पत्र में जगह दी है।
 
गौसंवर्द्धन योजना के तहत गोबर और गौमूत्र खरीदने की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने सात गारंटियों में इसे लिया है।
 
अन्नपूर्णा रसोई योजना में 5 रूपए में खाना देने का वादा किया गया है। पहले वसुंधरा सरकार में यह योजना चल रही थी।