नगर संवाददाता . उदयपुर। भाजपा (BJP) धरातल पर काम करती है और हवा में नहीं। भाजपा (BJP) ने अपने घोषणा (Announcement) पत्र में प्रदेश के हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा है और प्रदेश में सरकार बनने के बाद इस घोषणा को पत्र को लागू कर हर वर्ग की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। यह कहना है भाजपा (BJP) शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली (City District President Ravindra Shrimali) का। जिलाध्यक्ष ने भाजपा (BJP) के घोषणा पत्र जारी करने के बाद एक पत्रकार वार्ता कर घोषणा पत्र की घोषणाओं पर चर्चा की। घोषणाओं को गिनाने के बाद श्रीमाली ने कहा कि भाजपा (BJP) धरातल पर कार्य करती है ना की रेवड़ियां बाँटती, हमने जो संकल्प लिए वह हमारी सरकार (Government) बनने पर जरूर पूरा करेंगे। श्रीमाली ने नगर निगम के छः बोर्ड ने विकास किया है। कांग्रेस (Congress) की योजनाएं बंद करने पर कहा कि अच्छी योजनाएं कोई बंद नहीं करेंगे। यह तो कांग्रेस (Congress) सरकार (Government) करती है कि भाजपा (BJP) की अच्छी योजनाओं के नाम बदल कर लागू करती। नगर निगम द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थल का पूरा उपयोग नहीं होने पर पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत ने कहा कि नगर निगम निर्माण का कार्य करता है उसको लागू करने का कार्य प्रशासन का है। सरकार (Government) के डेढ़ लाख करोड़ का कर्ज छोड़ने पर प्रमोद सामर ने कहा कि यह तो कांग्रेस का चरित्र है की जाते-जाते आने वाली सरकार पर हर बार छोड़ कर जाती। भाजपा (BJP) नेताओं ने कहा कि कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी सिर्फ अपनी घोषणाएं कर रहे हैं उन्हें उदयपुर (Udaipur) का भौगोलिक ज्ञान नहीं, नहीं यहां की समस्या के बारे । कोई भी व्यक्ति 3 महीने में मेवाड़ को नहीं समझ सकता सिर्फ कागजी बातों में विश्वास करते हैं। इस दौरान जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, संभाग मीडिया संयोजक चंचल कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।