जिनके सरदार मूर्ख वो डरते हैं, हमारे तो शेर हैं...

प्र.म. मोदी की भाषा में बरसीं स्मृति ईरानी- बोली

Pratahkal    17-Nov-2023
Total Views |
smiti irani 
 
टोंक (एजेंसी)। राजस्थान (Rajasthan) की देवली उनियारा विधानसभा (Vidhansabha) में भाजपा (BJP) की फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) गुरुवार को प्र.म. मोदी (P.M. Modi) की भाषा में ही कांग्रेस (Congress) पर बरसीं । उन्होंने प्र.म. नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश (बैतूल) में 15 नवंबर को दिए गए बयान को दोहराया। इस बयान में प्र. म. मोदी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए बगैर उन्हें ‘मूर्खों का सरदार' कहा था। स्मृति ईरानी ने भी गुरुवार को अपने भाषण में राहुल गांधी पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि जिनके सरदार मूर्ख होते हैं, उनको डर लगता है। उन्होंने मोदी की तुलना शेर से करते हुए कहा कि हम शेर की पार्टी वाले हैं । हमको किसी से डर नहीं लगता है। इस दौरान स्मृति ने कहा कि वह मोदी का पैगाम लेकर आई है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन का बोलबाला रहा है। युवाओं के साथ छल हुआ हैं। राजस्थान में बार बार पेपर लीक ने बच्चों का भविष्य चौपट कर दिया।
 
'रिमोट की सरकार की अपेक्षा आमजन के सरकार चुनिए’
 
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस के खिलाफ जमकर आक्रमक मूड में नजर आई। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तीखे हमले किए। उन्होंने जनता से अपील की। कांग्रेस सरकार ने पूरे 5 साल जनता को लूटने का काम किया है। अब जनता को रिमोट वाली सरकार की जगह आमजन की सरकार चुनने में प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन की सरकार केवल भाजपा ही हो सकती है। उन्होंने महिला अत्याचार के मामलों को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले किए।
 
भीलवाड़ा के भट्टी कांड की याद दिलाई
 
स्मृति ने देवली उनियारा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करीब 31 मिनट तक भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने भीलवाड़ा (Bhilwara) के भट्टी कांड की याद दिलाते कहा कि जादूगर के शासनकाल में यहां की बेटियां सुरक्षित नहीं है। एक बालिका को भीलवाड़ा के कोटड़ी में निर्ममता के साथ टुकड़े कर जला दिया जाता है। स्थिति यह है कि सुबह बेटी घर से निकलती है तो, परिवार के लोगों को विश्वास नहीं कि वह शाम तक सुरक्षित घर लौट आएगी।
 
'राजस्थान में ऐसे मर्द किस काम के जिनका खून नहीं खौलें'
 
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) को निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि बलात्कार हो रहे हैं तो, राजस्थान में मर्द है। आखिर ऐसे मर्द किस काम के जिनका खून किसी की मां, बहन, बेटी पर अत्याचार होते हुए देख कर नहीं खोलता है। उन्होंने कहा कि सरकार के वर्दीधारी पुलिसकर्मी एक दलित बालिका के साथ रेप कर उसकी हत्या कर देते हैं। इससे बड़ा क्या दुर्भाग्य हो सकता है। इस दौरान स्मृति ईरानी ने राजस्थान में आदिवासी बालिका को निर्वस्त्र कर घुमाने, शिक्षिका को दिनदहाड़े जलाने और महिलाओं को कोड़े मारने समेत महिला अत्याचार के विभिन्न मामले गिनाए ।