जोधपुर (कासं ) । जोधपुर (Jodhapur) जिले में वोट फॉम होम (Voting from home) की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहला वोट भीतरी शहर में जालप मोहल्ला में 92 वर्षीय मोहनकौर पुरोहित ने डाला। जिले में दो दिन में करीब 133 टीमें 2801 वोटर का वोट करवाएंगी। इसमें 80 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर शामिल हैं। जोधपुर में मतदान करवाने के लिए टीम जालप मोहल्ला में मोहनकौर पुरोहित के घर पहुंची। टीम में अधिकारियों ने मोहनकौर के घर पर सरकार के वोटिंग (Voting) नियम अनुसर मतदान करवाया। बता दें कि इस बार चुनाव में पहली बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं । जोधपुर में पात्र 80 प्लस आयु व दिव्यांग मतदाताओं से होम वोटिंग का पहला चरण की शुरुआत आज से हुई, कल 17 नवंबर तक यहां मतदान होगा।
सरदारपुरा (Sardarpura) विधानसभा में 14 टीमें 346 वोटरों को घर बैठे वोट दिलवाएगी। वहीं जोधपुर शहर विधानसभा के लिए 10 टीमें है जो 228 वोटर का मतदान करवाएंगी। सूरसागर में 12 टीम 315 वोटर को घर बैठे वोट करवाएंगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र फलोदी के लिए 14 टीमें 313 मतदाताओं का वोट करवाएंगी। लोहावट में 14 टीम 213 वोटर को वोट दिलवाएगी, शेरगढ़ में 14 टीमें 299, ओसियां में 13 टीम 192 , भोपालगढ़ में 13 टीमें 373,लूणी में 16 टीमें 364, बिलाड़ा में 13 टीम 158 होम वोटर्स के घर जाकर होम वोटिंग करवायेगी। प्रत्येक विधानसभा (Vidhansabha) क्षेत्र के लिए 5 मतदान दल रिजर्व है ।