डूंगरपुर ( प्रातः काल संवाददाता) । पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) ने डूंगरपुर जिले में गुरूवार को चुनावी सभा के माध्यय से प्रचार अभियान को गति देते हुए वर्तमान राज्य सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, रीट परीक्षा तथा घोटालों की सरकार बताते हुए एक-एक बिन्दु पर निशाना साधते हुए आम जन को हुंकार भराई कि वे आगामी चुनाव में कमल के फूल पर बंटन दबा कर इस नकारा सरकार की विदाई करें। राजे ने कहा कि इन पांच सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारो को छला गया है और परीक्षाओं में इस कदर फर्जीवाड़ा हुआ कि सत्ता के कर्णधारों के परिवार जन ही आरएस हो या रीट परीक्षा हो चयनित होकर गरीब के बेटे पर कुठाराघात किया है। वागड़ अंचल में शिक्षक ही व्याभिचार के मुख्य कारण बन गए और जिला पूरे देश में शर्मशार हो गया।
आज हर तरफ अराजकता का माहौल है। कांग्रेस पांच सालो में आपसी खिंचतान में ही सरकार चलाते रहे और मुख्यमंत्री केवल अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में ऐसे तत्वों को पनपाते रहे कि जिससे कि राज्य में तानाबाना छिन भिन्न हुआ। उन्होने डूंगरपुर जिले में हुए भ्रष्टाचार के कई सनसनीखेज मामलों को भी दबाने का आरोप लगाया। आगामी 25 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान केंद्रों पर पहुंच कमल का बंटन दबा कर राज्य की सुरक्षा, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सर्व समाज के कल्याण के लिए भाजपा को जिता कर चारों विधान सभा सीटों पर इतिहास बनाएं ताकि भाजपा की सरकार बन सके और प्रदेश खुशहाली की ओर अग्रसर हो सके।