कार्यालय संवाददाता जयपुर। तेल-गैस कंपनियों (Oil-Gas Companies) ने पैट्रोलियम (Petroleum) उत्पादों का रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल गैस (Commercial Gas) की कीमतों (Prices) में कमी की है। नवंबर (November) में दूसरी बार रिव्यू करते हुए सिलेंडर की कीमत 57 रूपए कम की है। इस बदलाव के बाद जयपुर (Jaipur) में आज से 19 किलोग्राम (19 Kg) वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) 1798.50 रूपए में मिलेगा । एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि इससे पहले कंपनी ने 1 नवंबर को रिव्यू करने के बाद कीमतों में 101 रूपए का इजाफा किया था।
इस बार कंपनी ने 15 नवंबर शाम को रिव्यू करने के बाद कीमतों में कटौती की है। इस रिव्यू के बाद गुरुवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1857.50 रूपए के बजाय 1798.50 रूपए में मिलेगा। इस रिव्यू में घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर बाजा में आज भी 906.50 रूपए में ही मिल रहा है। बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं । अगस्त में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रूपए कम करने की घोषणा की थी ।