मुंबई । घनिष्ठ संबंध का गलत फायदा उठाते हुये एक व्यक्ति ने दादर के एक किराना कारोबारी को सस्ती कीमत पर घर दिलाने का झांसा देकर उसे ५३ लाख रुपये की ठगी (fraud)का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। दादर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता प्रभादेवी में अपने परिवार केसाथ रहते हैं और उनकी किराना की दुकान है। आरोपी करणसिंह भाटी से उनकी १५ साल पुरानी जान-पहचान है। शिकायतकर्ता अपने लिये हेवी डिपॉजिट पर एक मकान तलाश रहे थे। साल २०१८ में करणसिंह ने उन्हें सस्ते में घर दिलाने का आश्वासन दिया था। आरोपी ने शिकायतकर्ता को बताया था कि वह अपने नाम पर घर लेगा और शिकायतकर्ता उसकी ईएमआई भरता रहे। जब ईएमआई पूरी हो जायेगी तो वह घर शिकायतकर्ता के नाम पर कर देगा। इसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता से लगातार अलग-अलग बहानों से पैसे ऐँठता रहा।
करणसिंह ने साल २०१९ से शिकायतकर्ता से कुल ५३ लाख ५० हजार रुपये की रकम ऐँठ ली थी। लेकिन वादे के मुताबिक, उसने शिकायतकर्ता को घर नहीं दिलाया था। इस बारे में पूछने पर उसने शिकायतकर्ता को कुछ चेक थमाकर आश्वस्त करने की कोशिश की। शिकायतकर्ता ने जब यह चेक बैंक में जमा किये तो पता चला कि बैंक खाते में पैसे ही नहीं है। इसके बाद करणसिंह ने दादर में एक फ्लैट शिकायतकर्ता को रहने के लिये दे दिया। इस फ्लैट का चार महीनों का किराया उसने अग्रिम तौर पर जमा कर दिया। केअरटेकर जब आगे का किराया मांगने आया तो शिकायतकर्ता को इस किराये के फ्लैट की सही जानकारी मिली। ठगी का अहसास होते ही शिकायतकर्ता ने दादर पुलिस में आरोपी के विरुद्ध अपनी शिकायत दर्ज कराई।