पू. सी. रेल ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस; लौहपुरुष को अर्पित की श्रद्धांजलि

Pratahkal    01-Nov-2023
Total Views |

Pratahkal:Northeast Frontier Railway celebrates National Unity Day; Tribute paid to Iron Man

मालीगांव । भारत (Bharat) के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल (Northeast Frontier Railway) ने पूर्वोत्तर सीमा रेल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एनएफआरएसए), मालीगांव (Maligaon) में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया। पू. सी. रेल के सभी पांच मंडलों ने भी इस दिवस को उल्लेखनीय तरीके से मनाया।
 
इस दिवस को मनाने के लिए एनएफआरएसए में पूर्वोत्तर सीमा रेल के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एकता और अखंडता के लिए एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। महाप्रबंधक ने दीप प्रज्जवलित कर सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उपस्थित सभी को शपथ दिलाई। महाप्रबंधक ने अपने भाषण में भारत के लौह पुरुष की दूरदर्शी राजनीतिक कौशल और असाधारण समर्पण को याद किया, जिसके बलबूते उन्होंने हमारे देश के भविष्य निर्माण को आकार दिया।
 
महाप्रबंधक ने सुबह एनएफआरएसए स्टेडियम, मालीगांव में 'रन फॉर यूनिटी' को भी हरी झंडी दिखाई। यह दौड़ एनएफआरएसए स्टेडियम से शुरू हुई और पू. सी. रेल मुख्यालय परिसर में समाप्त हुई। रेल कर्मचारी, अधिकारी और उनके परिवार, खिलाड़ी, रे.सु.ब. और स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लिया और इस प्रकार उत्सव के विजन और उद्देश्य को एक बड़ी सफलता मिली।