मुंबई । सांताक्रूज़ (Santacruz) के एसएनडीटी कॉलेज (SNDT College) में अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स (Anuvrat Digital Detox) का कार्यक्रम मुनि डॉ अभिजित कुमार व मुनि जागृत कुमार के सानिध्य में रखा गया। मुनि अभिजित कुमार ने ड्रग्स के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा छोटे-छोटे संकल्पो को जीवन में ग्रहण कर छुटकारा पाए इस बारे में बताया। मुनि जागृत कुमार ने मेडिटेशन के प्रयोग करवाये। ट्रेनर खुशबू गादिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। राष्ट्रीय संयोजक प्यारचंद मेहता ने प्रस्तावना रखी एवं सहसंयोजक दलपत बाबेल ने गतिविधियों से अवगत कराया।