उदयपुर. नगर संवाददाता | जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर (brown sugar) के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से करीब 20 ग्राम ब्राउन बरामद हुई है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव (vidhansabha election) के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान सूचना मिली कि एक महिला के पास में ब्राउन शुगर हो सकती है। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एसआई देवेन्द्र सिंह एएसआई किशोर कुमार, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल रणधीर, दिलीप, मयंक, वालचंद, भंवर सिंह, कृष्णा कुमार, महिला कांस्टेबल सुगना, जीवली की टीम ने नाकाबंदी। इस दौरान एक महिला स्कूटी पर आई और जो पुलिस की नाकबंदी देखकर मुड़कर भागने लगी, तो वह स्कूटी सहित नीचे गिर पड़ी। जिसका पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ा और स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी में से पुलिस टीम को 20 ग्राम ब्राउनसुगर मिली। इस पर पुलिस टीम ने ब्राउनशुगर तस्करी करने रमिला देवी पत्नी स्व. संजय कुमार डामोर निवासी वैसला फलां बंजारिया खेरवाड़ा को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि वह ब्राउनशुगर कहां से लाई और इसका सप्लायर कौन है।
गांजे सहित एक आरोपी गिरफ्तार : इसी तरह घासा थाना पुलिस ने कलालों के तालाब पलाना खुर्द पर पुष्कर लाल पुत्र वक्ताराम निवासी डांगियो का खेड़ा घासा से 798 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है ।