फर्जी ईडी अधिकारी लूटकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

31 Jan 2023 10:56:10

 fake ED officer
 
मुंबई : एलटी मार्ग पुलिस (Police) ने पिछले सप्ताह जवेरी बाजार (Zaveri Bazar) में फर्जी ईडी अधिकारी (Fake ED Officer) बनकर करोड़ों की लूट को अंजाम देने के सनसनीखेज मामले में एक और आरोपी को विक्रोली से गिरफ्तार (Arrested) किया है। एलटी मार्ग पुलिस ने विक्रोली के टागोर नगर इलाके से इब्राहिम शेख (Ibrahim Shaikh) (४२) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या अब सात हो गई है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, २३ जनवरी को दोपहर करीब २ बजे यह लूट की वारदात हुई थी। फर्जी ईडी अधिकारियों की एक टीम डीबीएल बुलियन के कारोबारी दफ्तर पर पहुंची और छापेमारी के नाम पर २ करोड़ रुपये के गोल्ड और सवा दो करोड़ रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गये थे। वारदात के वक्त कारोबारी कंपनी के मालिक राजस्थान में थे। आरोपियों ने फर्जी ईडी बनकर ना केवल छापेमारी की थी बल्कि कारोबारी के दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों की पिटाई की थी, दो कर्मचारियों को हथकड़ी लगाकर कारोबारी के पास ही स्थित अन्य एक दफ्तर ले जाया गया और गोल्ड और नकदी बैग में समेटकर फरार हो गये। पुलिस ने अब तक ९० फीसदी लूट का माल बरामद कर लिया है। छह आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है और अब एक आरोपी और गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, अभी एक अन्य संदिग्ध की तलाश है।
Powered By Sangraha 9.0