अधिकारियों ने लिया ओलावृष्टि व अतिवृष्टि का जायजा, संकलित की नुकसान की जानकारी

31 Jan 2023 12:33:07

Officials took stock of hailstorm and heavy rain, compiled information about damage
 
उदयपुर (वि) : जिले में शनिवार व रविवार को हुई ओलावृष्टि व अतिवृष्टि (Hail and Heavy Rain) से क्षेत्र में हुए फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा (Collector Tarachand Meena) के निर्देशानुसार सोमवार को जिलेभर में कृषि विभागीय अधिकारियों की टीमों ने दौरा किया और नुकसान के संबंध में जानकारी हासिल की। कृषि अधिकारियों ने बताया कि जिले में सरसों की खड़ी फसल में फलिया झड़ने से, गेहूँ व जौ में ओलावृष्टि से फसलों की बालियां टूटने व चने की फसलों में स्टेम टूट कर नीचे गिरने से भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पशुओं के चारे के लिए किए गए रिजका व बरसीम व उद्यानिकी फलदार पौधों आदि में भी भारी नुकसान देखा गया है। सब्जियों के खेतों में पानी भर जाने से भी नुकसान दर्ज किया गया है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि भूरालाल पाटीदार, संयुक्त निदेशक कृषि माधोसिंह चम्पावत, उप निदेशक उद्यान डॉ लक्ष्मी राठौड़, सहायक निदेशक कृषि डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, तहसीलदार छगनलाल रेगर, कृषि फसल बीमा के अनिल कोठारी, नारायण लाल, कृषि अधिकारी सीमा झगड़ावत, महेश आमेटा सहायक कृषि अधिकारी जयश्री झाला व प्रभावित क्षेत्रों के कृषि पर्यवेक्षक व क्षेत्र के किसान, सरपंच, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
 
किसानों को बताया कैसे दर्ज करें नुकसान की सूचना
 
कृषि विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण दौरान मौके पर कई किसानों को फसलों के नुकसान की सूचना ऐप के माध्यम से दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बीमा कंपनी के कोऑर्डिनेटर अनिल कोठारी व प्रतिनिधि नारायण लाल डांगी ने एप के माध्यम से नुकसान को इन्द्राज करने की विधि बताई ताकि किसान समय पर हुए नुकसान की सूचना कृषि फसल बीमा कंपनी को कर सके।
 
 
Powered By Sangraha 9.0