१ महीने में स्मगलिंग का १०० करोड़ का गोल्ड जब्त, २४ गिरफ्तार

31 Jan 2023 10:46:04

Gold Smuggling
 
मुंबई : गोल्ड की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। लेकिन इसी के साथ गोल्ड की स्मगलिंग (Gold Smuggling) में भी १५ से २० फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है। कस्टम्स और डीआरआई (Customs and DRI) जैसी केंद्रीय एजेंसियां लगातार स्मगलिंग रैकेट्स का भंडाफोड़ करने में जुटी हैं। पिछले एक महीने में एजेंसियों ने करीब १०० करोड़ से ज्यादा की गोल्ड स्मगलिंग के मामलों में विदेशी नागरिकों सहित करीब २४ लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पिछले तीन दिनों में कस्टम्स की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने ऐसे आठ मामलों में ४.७५ करोड़ रुपये कीमत का तकरीबन ९.५ किलोग्राम गोल्ड जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजरबैजान के दो नागरिक भी शामिल है जो शनिवार को २.९९ करोड़ रुपये के छह किलो गोल्ड के साथ दुबई (Dubai) से यहां पहुंचे थे। आरोपी मिकाईलोव फैग (६५) तथा उनके पुत्र मिकाईलोव हुसेईन (३२) को कस्टम्स एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी की ओर से अदालत में आरोपियों की न्यायिक हिरासत की मांग की है। एजेंसियों के मुताबिक, यह मामला अभी प्रारंभिक जांच के दौर में है और इसमें किसी बडी सांठगांठ की साजिश है। आरोपियों को यदि छोड़ा गया तो वे विदेश फरार हो सकते हैं और जांच के लिये उपलब्ध नहीं हो सकते। आरोपियों के वकील सुजीत साहू ने अदालत में आरोपियों का बचाव करते हुये कहा कि उनके मुवक्किल निर्दोष हैं और उन्हें जमानत पर रिहा किया जाना चाहिये। अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिये हैं।
 
गौरतलब है कि पिछले महीने कस्टम्स ने ३७ वर्षीय अजरबैजान के राष्ट्रीय नागरिक माहिर आलियेव को गिरफ्तार (Arrested) किया था। माहिर दुबई से यहां मुंबई (Mumbai) आया था और वह अपने शरीर में १.५ करोड़ रुपये कीमत का तीन किलो गोल्ड छिपाकर यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा था। आरोपी को गिरफ्तार कर आर्थर रोड जेल भेजा गया है. जेल अधिकारियों ने उसके पैंट में छिपाकर रखा करीब ७०० ग्राम गोल्ड डस्ट बरामद किया है।
 
 
Powered By Sangraha 9.0