जी-20 सम्मेलन में 2 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा

कमिश्नर ने वर्दी, व्यवहार के साथ पैनी नजर रखने के दिए निर्देश

Pratahkal    31-Jan-2023
Total Views |

2 Thousand Policemen Will Handle Security in G-20 Conference
 
जोधपुर (कासं ) :  जोधपुर में G-20 समिट (G-20 Summit in Jodhpur) 2 फरवरी से 4 फरवरी तक जोधपुर में होगा । इस समिट में हिस्सा लेने विदेशी मेहमान जोधपुर आने वाले है इसकी तैयारियों को लेकर पूरा जोधपुर सज चुका है। जिला प्रशासन सहित सभी विभागों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इधर पूरे शहर में 2 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी (2 Thousand Policemen Duty) देंगे। इंटरनेशनल लेवल के कार्यक्रम में कोई चूक न रहे, इसलिए पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ (Police Commissioner Ravidutt Gaur) ने अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीन दिन तक जोधपुर शहर में 2 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे। इस दौरान उनके व्यवहार, वर्दी और सतर्कता को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस लाइन में आयोजित इस बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को अपनी टीम को ट्रायल लेने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कमिश्नर ने व्यवहार में शालीनता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु को लेकर सतर्क रहने के निर्देश भी दिए। इस दौरान डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन, डीसीपी वेस्ट गौरव यादव और विनीत कुमार बंसल भी मौजूद थे।
 
जी-20 के लिए चौराहों पर शुरू हुई सजावट
 
जी-20 सम्मेलन और उस में होने वाली एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक की तैयारियां शहर की सड़कों पर देखी जा सकती है। दीवारों पर पेंटिंग और डिवाइडर को सवारने के बाद अब चौराहे लोगों को आकर्षित करने लगे हैं। कई प्रमुख चौराहे और स्पॉट अलग-अलग संस्थाओं को संवारने के लिए दिए थे जिन्होंने अब तैयारियां शुरू कर दी है।
 
इन चौराहों पर शुरू हुई
 
  • भाटी चौराहे पर पोलूशन निवारण ट्रस्ट - पांच बत्ती सर्कल पर होटल एसोसिएशन
  • नागोरी गेट सर्कल पर मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
  • रातानाडा सर्किल और अमृता देवी चौराहा पर भी सजावट शुरू हो गई है।
 
मारवाड़ी संस्कृति की झलक
 
इन चौराहों को अलग- अलग थीम पर सजाया जा रहा है। यहां लगाए जा रहे होर्डिंग में मारवाड़ी संस्कृति की झलक (Glimpses of Marwari Culture) दिखलाई जा रही है। कई चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी। पांच बत्ती चौराहे पर बांधनी थीम के तहत रंग बिरंगी चुनर से सजाया गया है।