नाईक और लोढ़ा के हाथों युवा अधिवक्ता राजपुरोहित लिखित पुस्तक का विमोचन

Pratahkal    30-Jan-2023
Total Views |
 
Book Release
 
प्रातः काल संवाददाता मुंबई : भारत सरकार (Indian government) के शिपिंग, बंदरगाह, अंतर्देशीय जलमार्ग और पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री श्रीपद नाईक और महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के हाथों ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग द्वारा प्रकाशित और युवा अधिवक्ता राहुल राजपुरोहित (Rahul Rajpurohit) द्वारा लिखित समुद्री कानूनों का परिचय नामक पुस्तक का विमोचन शनिवार को लोढ़ा वर्ल्ड टावर्स मुंबई ((Lodha World Towers Mumbai) में संपन्न हुआ।
 
इस अवसर पर अतिथियो का स्वागत प्रतापसिंह राजपुरोहित, निदेशक वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार और बाबूसिंह राजगुरु निदेशक (Babusingh Rajguru Director), लोढ़ा समूह ने किया। विमोचन के बाद पैनल चर्चा हुई, जिसका नेतृत्व केंद्रीय राज्य मंत्री नाईक ने किया। जिन्होंने इस पर अपने विचार साझा किए और पुस्तक और भारत में शिपिंग के महत्व और प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने लेखक को उनके काम के लिए बधाई दी और विशेष रूप से शिपिंग उद्योग के क्षेत्र में कानूनी लेखन की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए। मंत्री लोढ़ा ने उत्साहजनक शब्दों के साथ लेखक की तारीफ की और कानूनी बिरादरी से कानूनी लेखन और चर्चा में सक्रिय कदम उठाने की अपील की। यह पुस्तक कई क्षेत्रों में प्रकाशित की जाएगी, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, यूके और कनाडा आदी । पुस्तक को दो भागों में विभाजित किया गया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य हस्तियों में अभिषेक लोढ़ा एमडी लोढ़ा समूह ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में रिटायर्ड आईआरएस राजेंद्र राजपुरोहित, प्रताप पुरोहित जेतपुरा, हुकमसिंह खीचन, सीपी ग्रुप के अश्विनी राजपुरोहित, सीए किरणसिंह भासुंदा, जगदीश पुरोहित बसंत, सुरेशसिंह, शैलेंद्रसिंह और विभिन्न कानून फर्मों के अधिवक्ता उपस्थित थे।