जैन मंदिरों में कीमती वस्तुओं की चोरी करने वाला पकड़ाया

Pratahkal    30-Jan-2023
Total Views |

theft in jain temple
 
मुंबई (प्रा.सं) : पुलिस ने शहर के जैन मंदिरों (Jain Mandir) में चोरी करने वाले चोर (Thief) को पकड़ लिया है। मलाड (Malad) के कई मंदिरों में चोरी की घटनाओं घटनाएं सामने आई थी, परंतु चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। आखिर पुलिस ने मलाड ईस्ट के जितेंद्र रोड पर स्थित जैन मंदिर से लगभग 15 लाख के सोने की थाली और एक वाटी चोरी करने वाले भरत दोषी (50) को पकड़ लिया है। मलाड ईस्ट में जितेंद्र रोड पर लब्धि निशान श्री शांतिनाथ जैन संघ के जयेश शाह ने बताया कि 23 जनवरी सवेरे 9.00 बजे के लगभग मंदिर से एक सोने की थाली और एक वाटी जिसकी लगभग 9 लाख रुपए कीमत होती हैं। उसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर फरार हो गया था, जिसकी शिकायत संघ के धीरजलाल नगीनदास शाह ने डीडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। शिकायत अनुसार एक सोने की 145 ग्राम की थाली जिसकी कीमत 435000 रुपये और एक सोने की वाटी जिसका वजन 15 ग्राम और कीमत 45000 रुपये मिलाकर कुल 480000 रुपये की कीमत का माल चोरी किया था। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक व्यक्ति जैन मंदिर में एक्टिवा स्कूटर पर पूजा के कपड़े पहन कर आया था और चोरी करता हुआ पाया गया। आरोपी ने मंदिर में अनेक जैन श्रावकों के बीच चालाकी से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने अलग-अलग टीम बनाई। आखिर वह मलाड वेस्ट में रामचंद्र लेन में परिवार के साथ रहने वाला भरत दोषी पाया गया और उसे पकड़ लिया। अब अन्य जैन मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा भी हो सकता है, ऐसी पुलिस (Police) को आशा है।