'जम्मू से कश्मीर तक यात्रा करके दिखाएं अमित शाह'

चीन से सीमा विवाद पर भी राहुल गांधी का गंभीर आरोप

Pratahkal    30-Jan-2023
Total Views |
 
Amit Shah
 
श्रीनगर (एजेंसी) : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के तहत पदयात्रा की समाप्ति के बाद केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। रविवार को श्रीनगर में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में टारगेट किलिंग, ब्लास्ट हो रहे हैं। राहुल ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो भाजपा लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती? गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता यहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक है।
 
मैं जम्मू कश्मीर में जो कुछ देख रहा हूं, उससे खुश नहीं हूं। मैं यहां खुले दिल और खुली बांहों के साथ मदद करने के लिए आया हूं, जिस तरह से मैं कर सकता हूं। चीन से चल रहे सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैं रिटायर्ड जवानों और लद्दाखियों से मिला, उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे 2000 वर्ग किमी जमीन ले ली है। भारत के कई पेट्रोलिंग पॉइंट्स अब चीन के हाथों में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का इन बातों को नकारना खतरनाक है, ये चीन के आत्मबल को और बढ़ाएगा।
 
'विपक्ष में मतभेद जरूर हैं मगर...'
 
यात्रा के समापन की पूर्व संध्या पर राहुल गांधी ने कहा कि पूर्वाग्रह मीडिया में फैल गया है। यह विपक्ष को पर्याप्त स्थान नहीं दे रहा और मुद्दों को तरजीह नहीं देता है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि विपक्ष बिखरा हुआ है। राहुल ने कहा, विपक्ष की पार्टियों में जो एकता आती है। वो बातचीत से आती है। ये कहना कि विपक्ष बिखरी हुई है, ठीक नहीं है। विपक्ष में मतभेद जरूर हैं मगर विपक्ष एक साथ लड़ेगी। ये विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ आरएसएस- भाजपा वाले हैं और दूसरी तरफ गैर आरएसएस-भाजपा वाले हैं। विपक्षी दलों में मतभेद हो सकते लेकिन आरएसएस-भाजपा के खिलाफ एकजुट रहेंगे।
 
‘यात्रा यहीं खत्म नहीं हो रही, यह तो शुरूआत है’
 
कांग्रेस सांसद ने 'भारत जोड़ो' यात्रा को लेकर अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि यात्रा का भारतीय राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा, यह क्या होगा मैं अभी नहीं बता सकता। उन्होंने कहा कि यात्रा में बहुत कुछ सीखने को मिला। यात्रा का लक्ष्य लोगों को जोड़ना था, नफरत खत्म करना था ।