स्कूल एडमिशन के लिये छात्र और पैरेंट्स को आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य

28 Jan 2023 23:10:34
 
 Aadhaar card for school admission
 
मुंबई : स्कूली बच्चों के एडमिशन में धांधलियों और भ्रष्टाचार को रोकने के लिये अब राज्य सरकार (State government) ने छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिये एडमिशन प्रक्रिया के दौरान आधार कार्ड (Aadhaar card) जमा करना अनिवार्य कर दिया है।
 
शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी सरकारी परिपत्र (जीआर) में बीड (Beed) में एक भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले का उल्लेख किया गया है जहां बोगस छात्रों के एडमिशन दिखाये गये हैं। सरकार इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रही थी ताकि भविष्य में इस तरह के भ्रष्टाचर और धांधली को रोका जा सके। परिपत्र के मुताबिक, उच्च न्यायालय (High Court) के आदेश के आधार पर एक कमिटी का गठन किया गया था। जस्टिस पी वी हरदास इस कमिटी के अध्यक्ष थे और उन्हें अपनी सिफारिशें पेश करनी थीं। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की और इसी के आधार पर राज्य ने दिशानिर्देश जारी किये हैं।
 
जीआर (GR) के मुताबिक, छात्रों के एडमिशन (Admission) के आवेदन के साथ बच्चे यानि छात्र और अभिभावक के आधार कार्ड की प्रति भी संलग्न करनी होगी। यदि अभिभावक किसी वजह से आधार कार्ड संलग्न नहीं कर पाते हैं तो संबंधित छात्र को अस्थायी तौर पर एडमिशन दिया जा सकता है लेकिन शर्त यह रहेगी कि अभिभावक को उस छात्र का और अपना आधार कार्ड बनवाकर जमा करना होगा। इस दिशानिर्देश का उल्लंघन करनेवाले स्कूलों की मान्यता रद्द हो सकती है या फिर उनका अनुदान रोका जा सकता है या स्कूल को अनुदान लौटाना पड़ सकता है। महाराष्ट्र राज्य हेडमास्टर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता महेंद्र गणपुले के मुताबिक, प्रवेश में अनियमितता व्यवस्था की असफलता का सूचक है। इसका खामियाजा बच्चों को क्यों उठाना चाहिये?
 
Powered By Sangraha 9.0