जवेरी बाजार में आरोपियों ने २५ लाख नहीं, सवा दो करोड़ रुपये लूटे थे !

लूटकांड के शेष तीन फरार आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

Pratahkal    28-Jan-2023
Total Views |

Zaveri Bazar Fake ED Officer
 
मुंबई : जवेरी बाजार बुलियन मार्केट (Zaveri Bazar Bullion Market) में एक कारोबारी के यहां फर्जी ईडी अधिकारी (Fake ED Officer) बनकर छापेमारी और लूट के सनसनीखेज मामले में लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस ने मामले में फरार तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीन आरोपियों के नाम अकबर, राजा और फहीम हैं। इसके साथ ही इस लूटकांड में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या ६ हो गई है। आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल किया था कि उन्होंने धमकाकर कारोबारी के दफ्तर से २५ लाख रुपये लूटे थे। लेकिन जब उनके बैग की जांच की गई तो पता चला कि उसमें लूट के सवा दो करोड़ रुपये पड़े थे। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों से लूटकांड में लूटी रकम में से १ करोड़ ९० लाख रुपये बरामद किये हैं।
 
वी.बी. एल. बुलियन नामक स्वर्णाभूषण कारोबारी कंपनी के सर्वेसर्वा कारोबारी विराट को निशाने पर लेते हुये आरोपियों ने सोमवार दोपहर को फर्जी ईडी अधिकारी बनकर कारोबारी के दफ्तर में छापेमारी की थी। छह आरोपियों ने इस तरह से ३ किलो सोने के साथ नकदी की लूट की थी। पुलिस ने लूट की प्लानिंग करनेवाले डोंगरी के रहनेवाले मोहम्मद फजल सिद्दीक गिलीटवाला (५०) और मालाड में रहनेवाले मोहम्मद रजी अहमद मोहम्मद रफीक ऊर्फ समीर (३७) को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे दोनों मुंबई से बाहर फरार होने की तैयारी में थे। इसके बाद रत्नागिरी के खेड में रहनेवाली विशाखा मुधोले को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आगे जांच करते हुये लूट में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली थी। लेकिन वारदात में शामिल तीन आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आखिरकार इन तीन फरार आरोपियों को भी धर दबोचने में कामयाबी पाई है। आरोपियों ने शुरूआत में पुलिस को दिये अपने बयान में बताया था कि उन्होंने २५ लाख रुपये की नकदी लूटी है। लेकिन अब तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद साफ हो गया है कि इस लूटकांड में ३ किलो सोने के साथ २५ लाख रुपये नहीं बल्कि पूरे सवा दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी लूटी गई थी।