कोलोसियम इतिहास/वृत्तांत

25 Jan 2023 11:55:58
 
COLOSSEUM CHRONICLES 
 
मिठीबाई कॉलेज का चर्चित और मशहूर कोलोसियम फेस्ट एक बार फिर अपने 20वें साल में धूम मचा दी है। यह शहर के बड़े और सबसे ज्यादा चर्चित मैनेजमेंट फेस्टिवल्स में शुमार है। इस इंटर-कॉलेज फेस्टिवल में हर साल की तरह इस साल भी सांस्कृतिक और प्रबंधन पहलूओं का अनोखा संगम नजर आ रहा है।
 
कोलोसियम एक दो दिवसीय अंतर-महाविदयालयीन उत्सव है जिसमें बौद्धिक प्रतिभा और विचारों का प्रदर्शन और आदान-प्रदान तो होता है लेकिन साथ ही साथ इस उत्सव में आनंद और मस्ती की धूम भी रहती है। इस साल डिजीटली और प्रत्यक्ष तौर पर करीब 40 हजार से ज्यादा छात्रों ने कोलोसियम में शिरकत की है। हर बार की तरह इस बार भी फेस्टिवल में प्रतियोगितायें, कार्यशालायें, सेमिनारों, प्रदर्शनियों, प्रोफेशनल शोज और बौद्धिक क्षमता को चुनौती देनेवाले कार्यक्रमों का बोलबाला रहा। अपने इसी अनोखे अंदाज और पेशकश के चलते कोलोसियम की अपनी एक खास और अनोखी पहचान भी है और इसका अपना एक आकर्षण भी है। इस फेस्टिवल में युवा प्रतिभाओं को अलग-अलग क्षेत्रों के पेशेवर दिग्गजों से रूबरू होने और उनसे सीखने-समझने का बेहतरीन मौका मिलता है। इन दिग्गजों के प्रेरक संबोधनों के जरिये युवा कामयाबी की राह पर आगे बढ़ने और चुनौतियों से जूझने, पार पाने का हौसला और ऊर्जा बटोरते हैं।
 
कोलोसियम की शुरुआत कॉफी विद कोलोसियम नामक कार्यक्रम से हुई। फेस्टिवल का यह सेशन हर नुक्कड़, रेस्तरां और होटल में एक गर्मागर्म कॉफी के साथ होनेवाली बहुरंगी चर्चाओं से प्रेरित होकर शुरु किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 10 नवंबर 2022 को कॉफी विद कोलोसियम का शुभारंभ किया गया था। इस आयोजन में एसवीकेएम मैनेजमेंट की प्रिंसिपल कृतिका देसाई, वाइस – प्रिंसिपल डॉ. अंजली पाटकर, प्रो. मीनाक्षी वैद्य और कु. नीलिमा रावल के समर्थन और मार्गदर्शन में मिठीबाई कॉलेज के सभी टीचर्स और कर्मचारियों ने अपना सफल योगदान दिया है। इस दौरान वेब 3 एंथुजियास्ट और इंफ्ल्युएंसर रेशी मागदा, 23 साल की उम्र में ही सभी सीएफए लेवल की एग्जाम्स क्लियर करनेवाले और एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स में 3 नंबर की वर्ल्ड रैंकिंग धारक कौशल लोढा, फोर्ब्स की अंडर 30 एशिया लिस्ट में शुमार हो चुके फर्स्ट जनरेशन आंत्रेप्रेन्योर दर्शन शाह, प्लेबॉक्स टीवी के सीईओ और फाउंडर आमिर मुलानी जैसे युवा दिग्गज पैनल में शामिल रहे। जानी-मानी कंटेट क्रिएटर ब्राह्मी कापसी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
 
सेशन में मौजूद मेहमानों ने फाइनेंस, स्टॉक मार्केट, कंटेट क्रिएशन और उभरते आंत्रेप्रेन्योर्स और एंटरटेनर्स के सामने अपने अनुभवों के साथ ही अहम सुझाव और सबक पेश किये। कॉफी विद कोलोसियम के पहले एपिसोड में आर्थिक और मनोरंजन क्षेत्र की बुनियादी जानकारी पर ज्यादा जोर रहा।
 
आगे, पैनलिस्ट ने प्रश्नोत्तर सत्र में युवाओं के सवालों के जवाब दिये। इस दौरान युवाओं ने दिग्गजों से पूरे जोश और मस्ती के साथ सारगर्भित संवाद किया।
 
Powered By Sangraha 9.0