नई दिल्ली (एजेंसी) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) देश के 11 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 (Bal Puraskar 2023) प्रदान करेंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को पीएमआरबीपी विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई (Munjpara Mahendrabhai) की उपस्थिति में विजेता बच्चों के साथ संवाद करेंगी और उन्हें बधाई देंगी। पीएमआरबीपी पाने वाले बच्चों में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छह लड़के तथा पांच लड़कियां शामिल हैं। प्रत्येक विजेता को एक पदक, एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा।