प्रातःकाल संवाददाता मुम्बई। बाबा रामदेव पीर सेवा ट्रस्ट मुंबई (Baba Ramdev Peer Sewa Trust Mumbai) के तत्वावधान में मेघवाल समाज (Meghwal Samaj) द्वारा बाबा रामदेव पीर का माघ बीज महोत्सव 23 जनवरी को रामदेव पीर मंदिर वसई में रखा गया है। प्रमोद सोलंकी एवं शंकर टांक भजनों की प्रस्तुति देंगे। डांसर कोमल जांगिड़ भी प्रस्तुति देंगी। मुख्य अतिथि सूरज गहलोत रहेंगे। ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व समाज बंधु कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।