मुंबई : घासा जैन मित्र मंडल (Ghasa Jain Mitra Mandal) की बैठक नाकोड़ा धाम में मण्डल अध्यक्ष रणजीत परमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें गांव का स्नेह सम्मेलन 5 फरवरी को सरगम रिसोर्ट, कामन रोड में करने का निश्चय किया गया। सम्मेलन के लाभार्थी परिवार देवीलाल बंशीलाल व सम्पतलाल परमार परिवार होंगे। मीटिंग में कोषाध्यक्ष सन्दीप चण्डालिया, प्रमुख विजय डांगी, प्रचार मंत्री राकेश डांगी व अन्य उपस्थित थे। सम्मेलन सफल बनाने बंटी चंडालिया, दिनेश बड़ालमियां, सुनील परमार, संजय परमार, पंकज नाहर, जयन्ती परमार, जसवंत चोपड़ा, दिलीप परमार, दिलीप चण्डालिया, सुरेश बड़ालमियां, महेंद्र चंडालिया, लोकेश परमार, कमलेश डांगी, देवेंद्र डांगी, गणेश परमार, प्रताप चण्डालिया, मुकेश डांगी, दीपक चंडालिया, सागर परमार, राजेश चंडालिया, नितेश परमार आदि सक्रिय हैं। यह जानकारी मंत्री संजय चोपड़ा ने दी। बस प्रभारी पंकज परमार, अनिल परमार, धर्मेंद्र परमार, राकेश परमार व राकेश डांगी हैं।