फडणवीस सीएम शिंदे से मिले , सियासत हुई गर्म

22 Jan 2023 08:30:08

Deputy CM Devendra Fadnavis-CM Eknath Shinde
 
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) शुक्रवार को देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) से मिले। यह मुलाकात सीएम एकनाथ शिंदे के मुंबई (Mumbai) के ‘वर्षा’ बंगले में हुई। दोनों नेताओं के करीब पैंतालीस मिनट तक चर्चा हुई। सीएम शिंदे और फडणवीस के बीच इन पैंतालीस मिनट मं क्या हुआ? आखिर किन बातों पर चर्चा हुई? यह फिलहाल किसी को नहीं पता। आखिर फडणवीस को सीएम से आधी रात में मिलने की जरूरत क्यों पड़ी? यह सवाल किया जा रहा है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) भी मौजूद रहे।
 
तीन बातें फिलहाल समझ आ रही हैं। एक, शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव आयोग (central election commission) ने शिवसेना (Shiv Sena) के नाम और निशान पर ठाकरे और शिंदे गुट में चल रहे विवाद को लेकर सुनवाई की। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात की एक वजह यह हो सकती है कि चर्चा इस बात पर हुई कि चुनाव आयोग का जब फैसला आएगा, तब उसके बाद की रणनीति होगी?
 
मुलाकात की 3 वजहें-
 
दो, जो सामान्य बातचीत की वजह यह हो सकती है कि 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की जयंती के दिन विधानभवन में उनकी एक ऑयल पेंटिंग लगाई जानी है। इस संबंध में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विधानभवन में आयोजित किया जाना है। राहुल नार्वेकर भी मौजूद थे, तो एक वजह यह हो सकती है। क्योंकि इस बारे में विवाद हुआ था कि निमंत्रण पत्रिका में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का ही नाम नहीं है, जो बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं। इस पर राहुल नार्वेकर ने जवाब दिया था कि प्रोटोकॉल के तहत कार्ड में उनका नाम नहीं दिया गया है, पर निमंत्रण दिया जा रहा है। इस पर ठाकरे गुट की ओर से संजय राउत ने कहा था कि वीर सावरकर को लेकर ऐसे कार्यक्रम में आघाड़ी सरकार ने सावरकर परिवार को निमंत्रण भेजा था और प्रोटोकॉल के तहत भेजा था।
 
मुलाकात की एक और वजह यह हो सकती है कि शिंदे गुट के कुछ नेताओं के बयानों के मुताबिक जनवरी के आखिर में या फरवरी के पहले हफ्ते में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। कहा जा रहा है कि और 10 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जा सके।
 
सीएम शिंदे का दिल्ली दौरा रद्द, आखिर क्यों?
 
इस बीच बता दें कि पीएम मोदी के मुंबई दौरे के बाद सीएम शिंदे दिल्ली दौरा करने वाले थे। लेकिन कुछ वजहों से उनका यह दौरा रद्द हो गया। इसके बाद डिप्टी सीएम फडणवीस देर रात मुख्यमंत्री से मिलने आए। इस बात को जानने की भी लोगों में उत्सुकता है।
Powered By Sangraha 9.0