राजस्थान में भी करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

महाराष्ट्र से सांसद नवनीत राणा जोधपुर पहुंची, हिंदुत्व को लेकर दिया बयान

Pratahkal    21-Jan-2023
Total Views |
 
Ravi Rana And Navneet Rana At Rajasthan
 
जोधपुर (कास) : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने को लेकर हुए विवाद से देश भर में चर्चा में आई महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) विदेश मंत्रालय के एक कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने जोधपुर आई हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में भी हनुमान चालीसा का पठन होना चाहिए। क्योंकि उसकी यहां बहुत जरूरत है। जल्द ही वह समय भी आएगा। मोदीजी जिस तरीके से काम कर रहे हैं, मुझे लगता है उस विचारधारा वाली सरकार यहां भी आना बहुत जरूरी है।
\
हिंदुस्तान में हिंदू की बात करेंगे : बीजेपी (BJP) में शामिल होने को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि हिंदू (Hindu) और हिंदुत्व (Hinduism) की बात कोई करता है, हर कोई पार्टी से जुड़ा हुआ है या जुड़ना चाहता है उसके कारण नहीं है। हिंदुस्तान में रहते हैं तो हिंदू की बात करेंगे हम । इसलिए हिंदुओं के हित और हिंदुओं के लिए काम करने वाली भाजपा सरकार है। महिला पहलवानों के दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कोई भी व्यक्ति जिसने किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया है तो फिर चाहे वह व्यक्ति कोई भी हो, किसी भी पोस्ट पर हो, यदि वो दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उसे सजा मिलनी चाहिए।
 
राजस्थान आना नसीब की बात : राणा ने राजस्थान की तारीफ करते हुए कहा राजस्थान आना नसीब की बात है। यहां बार-बार आऊंगी, क्योंकि यहां राजस्थान के लोगों के हित में काम करने वाली सरकार जल्द आने वाली है। भारत जोडो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर कहा कि जब कोई चीज टूटी ही नहीं तो उसे जोड़ने कहां निकले। जो भारत जोड़ने निकले उनसे पूछें कि देश का अंग टूटा, भारत कभी टूटा ही नहीं था, तो उसे जोड़ने कहां निकले। कश्मीर से धारा 370 हटाकर भारत के इस टूटे हुए अंग को जोड़ने का काम भाजपा सरकार ने किया है। अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा सेना में काम करने वाले परिवार में जन्म लेना गर्व की बात है ।