50 हजार का ईनामी एपी हाथ से फिसला, भाई समेत पांच गिरफ्तार

Pratahkal    21-Jan-2023
Total Views |

Jodhpur Crime

जोधपुर (कास) : आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा काटने के दौरान पैरोल से फरारी के साथ हत्या के दो मामलों में संदिग्ध 50 हजार रुपए का ईनामी अजयपालसिंह उर्फ एपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। जोधपुर पुलिस (Jodhpur Police) ने गुजरात के वड़ोदरा स्थित फ्लैट में दबिश दी थी, लेकिन वह और पुलिस हिरासत में बंदी की हत्या के आरोपी दो भाई हाथ नहीं आए। एपी के भाई सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया (Arrested the Accused) गया।
 
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि करवड़ थानान्तर्गत केलावा गांव निवासी अजयपालसिंह उर्फ एपी पुत्र जब्बरसिंह तंवर को महामंदिर थाने में दर्ज हत्या के मामले में 7 नवम्बर 2015 को आजीवन कारावास की सुनाई गई थी । वह 25 दिसम्बर 2018 को बीस की दिन की पैरोल पर जेल से छूटा था, लेकिन वह फरार हो गया था। 14 जनवरी 2019 को जेल अधीक्षक ने एपी के खिलाफ फरारी का मामला दर्ज कराया था । इस मामले में एपी पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित है।
 
इस मामले में गुजरात (Gujarat) के हलोल व बड़ोदरा में दबिश देकर मूलत पाली में गुढ़ा दुर्जन हाल गुजरात के पंचमहल गोदरा जिले में कलोल निवासी सूरजपालसिंह (29) पुत्र गणपतसिंह, मूलत पाली में गुढ़ा अजबा हाल पाली के शिव नगर निवासी लोकेन्द्रसिंह (30) पुत्र नारायणसिंह कुमावत और एपी का भाई केलावा निवासी यशपालसिंह उर्फ रिछपाल सिंह उर्फ सेठी (24) पुत्र जब्बरसिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 18 दिसम्बर 2021 को रातानाडा में भाटी चौराहे पर पुलिस हिरासत में बंदी सुरेशसिंह की गोलियों से हत्या के मामले में मूलत मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में राजकियावास हाल पाली में केशव नगर निवासी विवेक बागोरिया (26) पुत्र रवि कुमार खटीक और मूलत मथानिया हाल पाली में टैगोर नगर निवासी कुलदीपसिंह (31) पुत्र सवाईसिंह चारण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान हलोल में पाली जिले के मणिहारी भरतसिंह और उसका भाई प्रवीणसिंह व वड़ोदरा से अजयपालसिंह उर्फ एपी भाग निकले। एडीसीपी नाजिम अली के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त देरावरसिंह, थानाधिकारी सत्यप्रकाश, निरीक्षक भरत रावत, एसआइ भंवरसिंह, दिनेश डांगी, कन्हैयालाल, एएसआइ राकेशसिंह आदि शामिल थे।