5 किलो गांजा परिवहन करते 3 गिरफ्तार

Pratahkal    21-Jan-2023
Total Views |

Illegal Ganja Seized

नगर संवाददाता. उदयपुर : शहर की सविना थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 5 किलो 630 ग्राम अवैध गांजा जब्त (Illegal Ganja Seized) कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
 
थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों को लेकर चल रहे अभियान के दौरान ही सूचना मिली कि क्षेत्र में तीन जगहों पर अवैध रूप से गांजा परिवहन किया जा रहा है। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआई सीताराम, हैड कांस्टेबल अखिलेश्वर, बीनेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रामकुमार, खरताराम, राजकुमार जाखड़, जितेन्द्र कुमार, विजय सिंह, मुकेश कुमार, महिला कांस्टेबल सम्पति किरण टीम ने पहली कार्यवाही सविना 100 फीट रोड आकाश गंगा काम्पलेक्स के पास करते हुए जमना लाल पुत्र नंदलाल निवासी बी 3 प्रथम बालाजी काम्पलेक्स के पास 100 फीट रोड़ सविना को पकड़कर उसके पास से 1. 360 किलो गांजा जब्त किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को एक दिन के रिमाण्ड (Remand) पर प्राप्त किया है।
 
दूसरी कार्यवाही : दूसरी कार्यवाही पुलिस (Police) ने सेक्टर 9 से हाईवे की तरफ जाने वाले अण्डर पास के पास करते हुए नारायण पुत्र कन्हैयालाल कुमावत निवासी धनकपुर करेडा भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 किग्रा 800 ग्राम गांजा जब्त किया। इस प्रकरण की जांच एसपी के निर्देश पर सूरजपोल थाने पर तेनात एसआई धर्मेन्द्र सिंह बाघेला के सुपुर्द की। पुलिस पूछताछ में इस आरोपी ने बताया कि डांग का खेड़ा भीलवाड़ा में भीमराज कुमावत से लाना बताया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को 24 जनवरी तक रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए। पुलिस रिमाण्ड अवधि के दौरान डांग का खेड़ा भीलवाड़ा जाएंगी और मौका तस्दीक करवाएगी। साथ ही आरोपी भीमराज कुमावत को गिरफ्तार भी किया जाएगा।
 
तीसरी कार्यवाही : तीसरी कार्यवाही इस टीम ने सविना 100 फीट रोड रंगीला हनुमान जी सेक्टर 14 से देवीलाल पुत्र छोगाराम निवासी चणावदा परसाद उदयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 470 ग्राम गांजा जब्त किया। जिससे पूछताछ की जा रही है ।