गौ-हत्या के विरोध में चल रहे क्रमिक धरना-प्रदर्शन पहुंचे सांसद जौनपुरिया

Pratahkal    31-Dec-2022
Total Views |
 
 
MP Sukhbir Singh Jaunpuria
 
गंगापुर सिटी (प्रा.सं.) : गंगापुर सिटी में पिछले दिनों दौलतपुर डंपिंग यार्ड पर 8 दिसंबर को हुई गोकशी गौ हत्या की घटना के विरोध में सर्व समाज के द्वारा गौ माता संघर्ष समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में चल रहे क्रमिक धरना प्रदर्शन मिनी सचिवालय के सामने 11 वे दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। सांसद जौनपुरिया ने समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से बैठकर के गोकशी की घटना की विस्तृत चर्चा की अब तक की हुई कार्यवाही और पुलिस प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए गए उन सब पर विस्तृत चर्चा की। समिति के लोगों ने प्रशासन के रवैए के खिलाफ नाराजगी जताई।
 
इस मौके पर सांसद जौनपुरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है अधिकारी मूकदर्शक बनकर बैठे हुए हैं गौ माता के न्याय की लड़ाई में कड़ाके की ठंड में गो भक्तों आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सांसद ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म की आस्था के केंद्रों पर लगातार कांग्रेस सरकार के राज में असामाजिक तत्वों के द्वारा हमले किए जा रहे हैं और सरकार में बैठे नुमाइंदे उन्हें संरक्षण दे रही है अगर गौ माता की हत्या करने वाले आरोपियों को जल्दी ही प्रशासन ने गिरफ्तार नहीं किया और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो सर्व समाज को लेकर समिति जो तय करेगी बड़ा सा बड़ा आंदोलन करने को तैयार है लेकिन गौ माता की न्याय की लड़ाई में किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे यह संकल्प सभी लोगों ने सामूहिक रूप से लिया सांसद जौनपुरिया धरना स्थल पर बैठे काफी संख्या में गौ भक्त और सर्व समाज लोग मौजूद रहे।
 
सांसद जौनपुरिया ने पुलिस महानिदेशक और आईजी से दूरभाष पर वार्ता की
 
सांसद जौनपुरिया ने पुलिस महानिदेशक एवं भरतपुर रेंज आईजी से दूरभाष पर वार्ता कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं दोषी अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा यह सर्व समाज का मामला है और सर्व समाज के लोगों में भारी आक्रोश है गौ माता पूजनीय है गौ माता के हत्यारों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला से भी तुरंत संज्ञान लेने को कहा। इस दौरान भाजपा नेता धन सिंह मावई, भाजपा नेता संजय गोयल पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल संयोजक सुरेश सैगर भानु पारीक शैलेंद्र श्रीवास्तव युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर, गोविंद नारायण शर्मा सनी गुप्ता, घनश्याम मास्टर, देवी सिंह योगी अनुज राजपूत अवधेश सहित सैकड़ों की संख्या में गौ भक्त मौजूद रहे।